ओके….सीएम का पूतला फुंका
प्रदर्शन में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की जिला इकाई व जिला ऑटो चालक श्रमिक संगठनफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की जिला इकाई व जिला ऑटो चालक श्रमिक संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका. मंगलवार को जिला कार्यालय से ऑटो चालक मजदूर व इंटक के पदाधिकारी रैली […]
प्रदर्शन में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की जिला इकाई व जिला ऑटो चालक श्रमिक संगठनफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की जिला इकाई व जिला ऑटो चालक श्रमिक संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका. मंगलवार को जिला कार्यालय से ऑटो चालक मजदूर व इंटक के पदाधिकारी रैली निकाली. छहमुहान पर रैली नुक्कड़ सभा में बदल गयी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष बरकात अहमद ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाकर किसानों का गला घोंटने का काम किया है. पेट्रोल व डीजल के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि की गयी. भाजपा सरकार केवल कॉरपोरेट घराने के हित में कार्य करने का काम कर रही है, जिससे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. रैली में किसान विरोधी सरकार मुर्दाबाद, भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेना होगा सहित कई नारे लगाये जा रहे थे. इस मौके पर सुमंत मिश्रा, सुजीत सिंह, सुनील सिंह, मुश्ताक राइन, सिराजुद्दीन अंसारी, फैजुल नबी, बंटी पांडेय, रियाजुद्दीन अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.