सीबीएसइ की बोर्ड परीक्षा शुरू
चैनपुर के रोटरी स्कूल व चियांकी के एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल में बना है परीक्षा केंद्रमेदिनीनगर. सीबीएसई द्वारा आयोजित 10 वीं की बोर्ड परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई. चियांकी स्थित एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल में बनाये गये परीक्षा केंद्र में कुल 977 परीक्षार्थी थे, जिसमें सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. 970 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. इस […]
चैनपुर के रोटरी स्कूल व चियांकी के एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल में बना है परीक्षा केंद्रमेदिनीनगर. सीबीएसई द्वारा आयोजित 10 वीं की बोर्ड परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई. चियांकी स्थित एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल में बनाये गये परीक्षा केंद्र में कुल 977 परीक्षार्थी थे, जिसमें सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. 970 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. इस स्कूल में बने परीक्षा केंद्र रोटरी स्कूल, विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन, माता द्रौपदी नामधारी गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, एलिट पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय मेदिनीनगर व जपला के परीक्षार्थियों ने भाग लिया. केंद्राधीक्षक सह एमके डीएवी स्कूल के प्राचार्य बीके पांडेय ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. इसके अलावा चैनपुर में स्थित रोटरी स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, इसमें एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल व हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के परीक्षार्थियों ने भाग लिया. बोर्ड की परीक्षा में एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल के कुल 323 परीक्षार्थी हैं, जिसमें परीक्षा के पहले दिन एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के 85 परीक्षार्थी हैं. सभी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. केंद्राधीक्षक एसएम मिंज ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही. परीक्षा के दौरान उप केंद्राधीक्षक एसके ठाकुर, परीक्षा नियंत्रक अशलेश कुमार पांडेय, विश्वनाथ कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार सिंह आदि सक्रिय देखे गये.