अनुशासन भी सिखाता है खेल : प्रिंस

रबदा ने पतरिया को हरा कर कप पर जमाया कब्जाफोटो-3 डालपीएच-3कैप्सन-ट्रॉफी देकर सम्मानित करते आयोजकनावाबाजार(पलामू). नावाबाजार प्रखंड के खैरादोहर मैदान में स्वतंत्रता सेनानी केश्वर विश्वकर्मा के स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हो गया. फाइनल मैच रबदा व पतरिया के बीच खेला गया, जिसमें रबदा ने पतरिया को हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:04 PM

रबदा ने पतरिया को हरा कर कप पर जमाया कब्जाफोटो-3 डालपीएच-3कैप्सन-ट्रॉफी देकर सम्मानित करते आयोजकनावाबाजार(पलामू). नावाबाजार प्रखंड के खैरादोहर मैदान में स्वतंत्रता सेनानी केश्वर विश्वकर्मा के स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हो गया. फाइनल मैच रबदा व पतरिया के बीच खेला गया, जिसमें रबदा ने पतरिया को हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. टूर्नामेंट का आयोजन युवा समाजसेवी प्रिंस सिंह ने किया था. आयोजक प्रिंस सिंह ने विजेता टीम को 5100 रुपये नकद व ट्रॉफी, उप विजेता को 2100 रुपये नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि खेल से अनुशासन की सीख मिलती है. युवा खेल के माध्यम से भी अपना व अपने इलाके का नाम रोशन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी केश्वर विश्वकर्मा के नाम से यह इलाका प्रसिद्ध था. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रबदा के लकी, बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार रोशन व सोनू सिंह को दिया गया. इस मौके पर गांधी सेवा आश्रम समिति के युगेश्वर साहु, मुमताज खलीफा, चिंटू भारती, अरुण कुमार सिंह, अमित यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version