उपायुक्त से शिकायत की

मेदिनीनगर. पडवा प्रखंड के लोहडा पंचायत के गडेरियाडीह के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में अनियमितता बरतने का शिकायत उपायुक्त से किया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में राशि का बंदरबांट करने की योजना बनायी जा रही है. यही वजह है कि बगैर आमसभा कराये ही लाभुक समिति का गठन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:04 PM

मेदिनीनगर. पडवा प्रखंड के लोहडा पंचायत के गडेरियाडीह के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में अनियमितता बरतने का शिकायत उपायुक्त से किया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में राशि का बंदरबांट करने की योजना बनायी जा रही है. यही वजह है कि बगैर आमसभा कराये ही लाभुक समिति का गठन कर लिया गया है. गडेरियाडीह के भोला सिंह के घर से बुटन राम के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण किया जाना है. मुखिया एवं मुखिया पति के द्वारा मनमाने तरीके से लाभुक समिति का गठन किया गया, इसमें न तो आमसभा हुई और न ही पंचायत प्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी. ग्रामीणों ने पलामू उपायुक्त से इस मामले में पहल कर ग्रामसभा के माध्यम से लाभुक समिति का गठन कराने की मांग की है. मांग करने वालो में अशोक पाल, मुंद्रिका शर्मा, इंद्रजीत पाल, रामदत्त पाल, अजय भुइयां, सुनील पाल, संजय पासवान आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version