….लंबित कांडों को तेजी से निबटायें

फोटो-नेट से अपराध समीक्षा बैठक प्रतिनिधि, पाटन (पलामू). पुलिस निरीक्षक अमरनाथ-2 की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा की गयी. जिसमें पाटन, पड़वा, मनातू व तरहसी के थाना प्रभारियों ने हिस्सा लिया. समीक्षा बैठक के दौरान लंबित कांडों पर चर्चा की गयी. तय किया गया कि लंबित कांडों को शीघ्रता से निबटाया जायेगा. अपराधियों की धर-पकड़ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 6:03 PM

फोटो-नेट से अपराध समीक्षा बैठक प्रतिनिधि, पाटन (पलामू). पुलिस निरीक्षक अमरनाथ-2 की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा की गयी. जिसमें पाटन, पड़वा, मनातू व तरहसी के थाना प्रभारियों ने हिस्सा लिया. समीक्षा बैठक के दौरान लंबित कांडों पर चर्चा की गयी. तय किया गया कि लंबित कांडों को शीघ्रता से निबटाया जायेगा. अपराधियों की धर-पकड़ में विशेष सक्रियता बरती जायेगी. निर्दोष फंसे नहीं और दोषी कोई बचे नहीं, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. मौके पर पाटन थाना प्रभारी रविप्रताप वाजपेयी, पड़वा थाना प्रभारी एसएन साहू, तरहसी थाना प्रभारी अखिलेश्वर प्रसाद, मनातू थाना प्रभारी सीडी कामत सहित कई लोग मौजूद थे.कृषक मित्र नहीं मनायेंगे होलीपाटन (पलामू). पाटन प्रखंड के किसानों मित्रों की बैठक हुई. बैठक में प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए होली नहीं मनाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि डीपीडी कार्यालय में प्रोत्साहन राशि पड़ी हुई है, लेकिन उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है. मौके पर कृष्णा सिंह, युगल किशोर सिंह, सुदर्शन सिंह, महेंद्र मोची, बीरबल, कमलेश प्रसाद, उदय सिंह, नरेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version