….विवाहितों की टीम ने अविवाहितों को हराया

फोटो-नेट से प्रतिनिधि, पांडू (पलामू). होली के अवसर पर पांडू कल्याण हाई स्कूल के मैदान में विवाहित व अविवाहित टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में विवाहितों की टीम ने 79 रन बनाया. जवाबी पारी खेलने उतरी अविवाहितों की टीम ने सिर्फ 61 रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 7:03 PM

फोटो-नेट से प्रतिनिधि, पांडू (पलामू). होली के अवसर पर पांडू कल्याण हाई स्कूल के मैदान में विवाहित व अविवाहित टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में विवाहितों की टीम ने 79 रन बनाया. जवाबी पारी खेलने उतरी अविवाहितों की टीम ने सिर्फ 61 रन ही बना सकी. इस तरह विवाहितों की टीम ने मैच को 18 रन से जीत लिया. मैच का आयोजन समाजसेवी डॉ जे प्रसाद द्वारा किया गया था. मुख्य अतिथि रोट्रेक्ट क्लब ऑफ पांडू के अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ शिव कुमार व डॉ जे प्रसाद द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया. मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार जेपी रासीद को दिया गया. कार्यक्रम में एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी गयी. मौके पर डॉ वीरेंद्र कुमार पाल, हरिशंकर, अमरेंद्र पांडेय, पप्पू सिंह, रजनीश कश्यप, प्रिंस कुमार, चंदन कुमार, महबूब आलम, मंदीप कुमार सहित कई लोग मौजूद २थे.

Next Article

Exit mobile version