अपहरण मामले में एक गिरफतार
प्रतिनिधि, छतरपुर (पलामू). छतरपुर थाना क्षेत्र के हुटुकदाग निवासी मुकेश पाठक के अपहरण मामले में पाटन चिल्हो के श्रीकांत भुइयां को गिरफ्तार छतरपुर पुलिस ने जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह का सरगना अनिल कुमार अभी भी फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है. […]
प्रतिनिधि, छतरपुर (पलामू). छतरपुर थाना क्षेत्र के हुटुकदाग निवासी मुकेश पाठक के अपहरण मामले में पाटन चिल्हो के श्रीकांत भुइयां को गिरफ्तार छतरपुर पुलिस ने जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह का सरगना अनिल कुमार अभी भी फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है. उन्होंने बताया कि श्रीकांत भुइयां के पास से फिरौती में वसूली गयी राशि के 18 हजार रुपये भी बरामद किया गया है. पूर्व में प्रकाश राम को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से पांच हजार रुपये बरामद किया गया था. मालूम हो कि 12 फरवरी को मुकेश पाठक का अपहरण कर लिया गया था. एक लाख,15 हजार की फिरौती लेने के बाद अपराधियों ने उसे मुक्त किया था, जिसके बाद छापामारी अभियान चला कर अपराधियों की धर-पकड़ कर रही है.