होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का होली मिलन समारोहप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. पलामू जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पांकी रोड के पोखराहा स्थित ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 8:03 PM

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का होली मिलन समारोहप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. पलामू जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पांकी रोड के पोखराहा स्थित ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक है. इस तरह के आयोजन से प्रेम व भाईचारगी का माहौल बनता है. पर्व लोगों को आपस में मिलजुल कर रहने का संदेश देता है. सचिव अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि अपने संस्कृति के प्रति लोगों को सजग रहने की जरूरत है. उन्होंने आमलोगों से होली आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. इस मौके पर विमल कुमार,मुकेश कुमार,रामाकांत मेहता,रमेश कुमार सिन्हा,रामानुज प्रसाद, रविंद्र तिवारी,रविंद्र विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन ए२सोसिएशन के उपाध्यक्ष रामाकांत मेहता ने की.