16 विद्यालयों का चयन

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम मेदिनीनगर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें शामिल होनेवाले विद्यालयों के प्रतिभागियों का चयन किया गया. कार्यक्रम आयोजन समिति के प्रभारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी प्राण कुमार झा, संगीत शिक्षक राजाराम मिश्र, अश्फाक अहमद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2013 11:52 PM

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

मेदिनीनगर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें शामिल होनेवाले विद्यालयों के प्रतिभागियों का चयन किया गया.

कार्यक्रम आयोजन समिति के प्रभारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी प्राण कुमार झा, संगीत शिक्षक राजाराम मिश्र, अश्फाक अहमद ने प्रतिभागी विद्यालयों का चयन किया. इसे लेकर मिशन स्कूल में कार्यक्रम हुआ. विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

बेहतर प्रदर्शन करने वाले 16 विद्यालयों के विद्यार्थियों का चयन किया गया. समूह गीत में एलिट पब्लिक स्कूल, आवासीय विकलांग विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, संत मरियम पब्लिक स्कूल, एकल नृत्य में ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल, समूह नृत्य में सोहसा पब्लिक स्कूल, सेक्रेट हर्ट स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चैनपुर, एमवीडी पब्लिक स्कूल, मिशन बालिका उवि, रोटरी स्कूल, केजी स्कूल, सर्वोदय बालिका उवि, रेड रोज पब्लिक स्कूल, एलबीएस पब्लिक स्कूल, पटेल रमण उवि का चयन किया गया.

डीइओ श्री झा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जो सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, उसमें जो कार्यक्रम प्रस्तुत होगा, उसे चयन करने में इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि जो गीत नृत्य हो, वह देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत हो. इसमें जो प्रतिभागी भाग लेंगे, उन्हें प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.

डीइओ श्री झा ने कहा कि इस तरह के आयोजन के पीछे भावना यही रहती है कि बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत हो और उन्हें यह बताया जाये कि हमारे वीर शहीदों ने किस तरह कुरबानी देकर देश को आजाद कराया है, ताकि बच्चे अपने देश की आजादी के मूल्यों को समझें और उनमें नैतिकता और देश भक्ति की भावना विकसित हो.

Next Article

Exit mobile version