शिव मंदिर का स्थापना समारोह, निकली कलशयात्रा
8 डालपीएच 4…कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुबेतला. कुटमू मोड़ स्थित शिव मंदिर के सातवें स्थापना समारोह को लेकर रविवार को गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गयी. इसमें आसपास के कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया. नेतृत्व मंदिर के पुरोहित कमलेश पाठक ने किया. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर पांच किलोमीटर दूर केचकी स्थित औरंगा-कोयल संगम […]
8 डालपीएच 4…कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुबेतला. कुटमू मोड़ स्थित शिव मंदिर के सातवें स्थापना समारोह को लेकर रविवार को गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गयी. इसमें आसपास के कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया. नेतृत्व मंदिर के पुरोहित कमलेश पाठक ने किया. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर पांच किलोमीटर दूर केचकी स्थित औरंगा-कोयल संगम पर पहंुची. यहां श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल उठाया. दोपहर बाद पूजा-अर्चना व शाम में महा आरती की गयी. कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह है. बड़ी संख्या मंे महिलाएं सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगी थी. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, विजय सिंह, विनोद प्रसाद सिंह, रवींद्र प्रसाद, दीपक कुमार, चंदन कुमार, मनोज सिंह, अखिलेश कुमार, कामदेव सिंह, कन्हाई सिंह, संतोष कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.