घर में लगी आग, 50 हजार का नुकसान
सतबरवा(पलामू). सतबरवा के दुलसुलमा में सुदामा सिंह के घर में आग लगने से करीब 50 रुपये का संपत्ति जल कर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.11 हजार वोल्ट का तार गिरापाटन(पलामू). कारीहार में 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से फसल बरबाद हो गया. किसानों ने बताया कि […]
सतबरवा(पलामू). सतबरवा के दुलसुलमा में सुदामा सिंह के घर में आग लगने से करीब 50 रुपये का संपत्ति जल कर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.11 हजार वोल्ट का तार गिरापाटन(पलामू). कारीहार में 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से फसल बरबाद हो गया. किसानों ने बताया कि इसकी सूचना विभाग को दे दी गयी है, लेकिन अभी तक इस पर कोई पहल नहीं किया गया है. पूर्व में जर्जर तार को बदलने की भी मांग की गयी थी.