नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ को लेकर कमेटी गठित

मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के रजवाडीह स्थित महावीर मंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई. चैत्र नवरात्र के अवसर पर श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. तय किया गया कि 21 मार्च से महायज्ञ शुरू होगा. इसका समापन 28 मार्च को होगा. इसे सफल बनाने के लिए कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 7:03 PM

मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के रजवाडीह स्थित महावीर मंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई. चैत्र नवरात्र के अवसर पर श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. तय किया गया कि 21 मार्च से महायज्ञ शुरू होगा. इसका समापन 28 मार्च को होगा. इसे सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से देवेंद्रनाथ पांडेय को महायज्ञ समिति का अध्यक्ष बनाया गया. सत्यवान पांडेय महासचिव व प्रभातरंजन पांडेय सचिव बने. राजकिशोर दुबे सह सचिव, सुनील पांडेय कोषाध्यक्ष, संतोष पांडेय उप कोषाध्यक्ष बनाये गये. संरक्षक मंडल में मधुसुदन त्रिपाठी, बागेंद्र पांडेय,रामानंद पांडेय, श्यामचंद्र पांडेय, मदनमोहन पांडेय, अवधेश पांडेय व रतन कुमार पांडेय को शामिल किया गया. कार्यकारिणी समिति में नितीन पांडेय, राकेश पांडेय, मिथिलेश पांडेय, संजीव पांडेय, अजय पांडेय, श्रीकांत पांडेय, नीरज पांडेय को शामिल किया गया. कमेटी के मीडिया प्रभारी सुशील पांडेय ने बताया कि महायज्ञ में मानस माधुरी शिरोमणि दुबे, राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता मानस किंकर जी महाराज, सुवंश पाठक रामायणी भाग लेंगे. यज्ञाचार्य ह्रषिकेश पांडेय की देखरेख में पूजा संपन्न होगा. गोविंद पांडेय को पूजा प्रभारी बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version