रौनियार युवा मंच का होली मिलन समारोह

मेदिनीनगर. रविवार को रौनियार युवा मंच ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. आर्य समाज मंदिर के प्रशाल में आयोजित समारोह में काफी संख्या में रौनियार समाज के महिला-पुरुषों ने भाग लिया. लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली पर्व की बधाई दी. वहीं अपनी खुशियों का इजहार किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 7:03 PM

मेदिनीनगर. रविवार को रौनियार युवा मंच ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. आर्य समाज मंदिर के प्रशाल में आयोजित समारोह में काफी संख्या में रौनियार समाज के महिला-पुरुषों ने भाग लिया. लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली पर्व की बधाई दी. वहीं अपनी खुशियों का इजहार किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष अमित आनंद व संचालन उपाध्यक्ष अधिवक्ता शंकर कुमार ने किया. समारोह में प्रोफेसर युगलकिशोर प्रसाद ने कहा कि होली का पर्व आपसी व प्रेम व भाईचारा को बढ़ावा देता है. सदन कुमार गुप्ता ने होली पर्व के मर्म को समझते हुए समाज में प्रेम का वातावरण तैयार करने पर जोर दिया. वैश्य महासम्मेलन के महिला इकाई के जिलाध्यक्ष लवली गुप्ता ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस पर्व के संदेश को आत्मसात कर समाज के उत्थान में अपनी ऊर्जा लगाने चाहिए. ताकि समाज में बेहतर वातावरण तैयार हो सके. समारोह की अध्यक्षता कर रहे अमित आनंद ने कहा कि समाज की बेहतरी के लिए मंच के सदस्यों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. मौके पर विजय गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, सोनू गुप्ता, कुंदन गुप्ता, संतोष गुप्ता, टुनटुन गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, मनीष कुमार, राजेश गुप्ता, संकेत गुप्ता, पिंटू, प्रेमचंद गुप्ता, ममता देवी, पिंकी गुप्ता सहित काफी संख्या में रौनियार समाज के लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version