बंजारी की टीम का खिताब पर कब्जा

हरिहरगंज. सीता उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामंेट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. मुस्कान क्रिकेट टीम द्वारा आयोजित 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बंजारी व डुमरी की टीम के बीच खेला गया. इसमें बंजारी की टीम तीन विकेट से मैच जीत लिया. टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी डुमरी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 8:03 PM

हरिहरगंज. सीता उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामंेट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. मुस्कान क्रिकेट टीम द्वारा आयोजित 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बंजारी व डुमरी की टीम के बीच खेला गया. इसमें बंजारी की टीम तीन विकेट से मैच जीत लिया. टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी डुमरी की टीम ने 20 ओवर में 121 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी बंजारी के टीम के खिलाडि़यों ने 15 ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. मुख्य अतिथि बिहार राज्य के कुटुंबा विधायक ललन भुइंया ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. विधायक श्री भुइयां ने कहा कि इस तरह के आयोजन के ग्रामीण प्रतिभा में निखार आती है. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष टूना कुमार, सोनू, मोहम्मद रजा, मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद जियाउल्लाह रसूल, मोहम्मद अली हसन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version