profilePicture

दोगोला में गीतों पर रात भर झूमे श्रोता

9 डालपीएच-3…पुरस्कार वितरण के समय कलाकार व अन्यबेतला. कुटमू मोड़ स्थित शिव मंदिर के सातवें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर रविवार की रात चैता दोगोला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन ग्राम प्रधान रामचरितर सिंह व उपमुखिया जयप्रकाश रजक ने किया. मुकाबला भोपाल सिंह व सुरेंद्र पाठक के बीच हुआ. मौके पर उपमुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 7:03 PM

9 डालपीएच-3…पुरस्कार वितरण के समय कलाकार व अन्यबेतला. कुटमू मोड़ स्थित शिव मंदिर के सातवें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर रविवार की रात चैता दोगोला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन ग्राम प्रधान रामचरितर सिंह व उपमुखिया जयप्रकाश रजक ने किया. मुकाबला भोपाल सिंह व सुरेंद्र पाठक के बीच हुआ. मौके पर उपमुखिया श्री रजक ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रेम व भाईचारा बढ़ता है. इस तरह के कार्यक्रम से न केवल मनोरंजन होता है, बल्कि स्थानीय कलाकारों को आगे बढ़ने का अवसर भी प्राप्त होता है. श्रोता रात भर गीतों पर झूमते रहे. मौके पर संजय सिंह, कन्हाई सिंह, अलीहसन अंसारी, विनोद प्रसाद सिंह, विजय सिंह, सीआइ युगेश्वर सिंह, सिद्धेश्वर प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद, रामकेश्वर सिंह, दीपक कुमार, चंदन कुमार, सुग्रीव कुमार, शंभु कुमार, मनोज सिंह, श्यामनाथ पाठक, अर्जुन पांडेय, लक्ष्मी प्रसाद, कमलेश पाठक, मंगरू ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version