जांच कर कार्रवाई की मांग

मेदिनीनगर. छतरपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोसांइडीह में सचिव पद को लेकर विवाद चल रहा है. इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव राजेश भारद्वाज ने पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया है. इस संबंध में श्री भारद्वाज ने कहा है कि डीएसइ कार्यालय के आदेश संख्या 2677, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 7:03 PM

मेदिनीनगर. छतरपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोसांइडीह में सचिव पद को लेकर विवाद चल रहा है. इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव राजेश भारद्वाज ने पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया है. इस संबंध में श्री भारद्वाज ने कहा है कि डीएसइ कार्यालय के आदेश संख्या 2677, दिनांक 10 नवंबर 2014 के आलोक में वित्तीय व दैनिक कार्यों के निष्पादन के लिए सचिव का प्रभार लेने का आदेश प्राप्त है. इधर पारा शिक्षक राजेंद्र कुमार द्वारा कागजात अपने कब्जे में कर तथा सचिव जबरन किया जा रहा है. सचिव का फरजी हस्ताक्षर कर राजेंद्र कुमार द्वारा मानदेय भुगतान ले लिया गया है, जबकि उनका मानदेय पहले से ही स्थगित कर दिया गया था. इस मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी है. आवेदन का प्रति आरडीडीइ व डीएसइ को भी दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version