कमलदह झील में महिला डूबी
बेतला. पलामू किला व कमलदह झील देखने पहुंची एक महिला उस समय डूब गयी, जब वह स्नान करने के लिए जलाशय में उतरी. उसके साथ एक अन्य महिला भी थी. उसके शोर मचाने पर वहां कई लोग जमा हुए. काफी प्रयास के बाद भी डूबने वाली महिला को नहीं निकाला जा सका. बताया जाता है […]
बेतला. पलामू किला व कमलदह झील देखने पहुंची एक महिला उस समय डूब गयी, जब वह स्नान करने के लिए जलाशय में उतरी. उसके साथ एक अन्य महिला भी थी. उसके शोर मचाने पर वहां कई लोग जमा हुए. काफी प्रयास के बाद भी डूबने वाली महिला को नहीं निकाला जा सका. बताया जाता है कि उक्त महिला चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ के मथुरा की पत्नी बीनु देवी है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि डूबने से महिला की मौत हो गयी है.