19 आदिवासी युवक-युवती पुणे के लिए रवाना

सीआरपीएफ ने किया रवानाफोटो-9 डालपीएच-7कैप्सन-रवाना होने वाले युवा-युवती के साथ सीआरपीएफ के अधिकारीमेदिनीनगर. सीआरपीएफ के 134 बटालियन ने एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से नक्सल प्रभावित के 19 आदिवासी युवा-युवती को पुणे के लिए रवाना किया है. सीआरपीएफ के कमांडेंट एसके लिंडा ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में जो आदिवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 8:04 PM

सीआरपीएफ ने किया रवानाफोटो-9 डालपीएच-7कैप्सन-रवाना होने वाले युवा-युवती के साथ सीआरपीएफ के अधिकारीमेदिनीनगर. सीआरपीएफ के 134 बटालियन ने एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से नक्सल प्रभावित के 19 आदिवासी युवा-युवती को पुणे के लिए रवाना किया है. सीआरपीएफ के कमांडेंट एसके लिंडा ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में जो आदिवासी परिवार के युवक हैं, उन्हें ऐसे जगहों पर भेजा जा रहा है, जहां से वह बेहतर चीजों को देख कर सीख सकें . नक्सल प्रभावित इलाकों में एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यह कार्य हो रहे है. पूर्व में भी युवक और युवतियों को भेजा गया है. क्योंकि भ्रमण से आत्मविश्वास बढ़ता है और नयी चीज को देखने से समझ भी विकसित होती है. इसलिए शुरुआती दौर से ही शिक्षा के साथ-साथ भ्रमण को भी महत्वपूर्ण बताया गया. मौके पर डिप्टी कमांडेंट मुकेश यादव सहित कई लोग मौजूद थे.