सीएस कार्यालय का लेखापाल गिरफ्तार
सरकारी राशि की हेराफेरी का आरोप मेदिनीनगर : सिविल सजर्न कार्यालय के लेखापाल मोहम्मद नइम अनवर को सोमवार को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेखपाल नइम के खिलाफ न्यायालय ने वारंट जारी किया गया था, जिसके आलोक में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. शहर थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया कि […]
सरकारी राशि की हेराफेरी का आरोप
मेदिनीनगर : सिविल सजर्न कार्यालय के लेखापाल मोहम्मद नइम अनवर को सोमवार को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेखपाल नइम के खिलाफ न्यायालय ने वारंट जारी किया गया था, जिसके आलोक में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
शहर थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया कि लेखापाल के खिलाफ शहर थाना में 74/14 के तहत धारा 420,467,471 के तहत मामला दर्ज किया गया था. सोमवार को कार्यालय से उसकी गिरफ्तारी की गयी है.
बताया जाता है कि गलत उपस्थिति बता कर उसने राशि निकालने का प्रयास किया था. 21 फरवरी 2014 को प्रशिक्षु आइएएस डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी व सिविल सजर्न डॉ राणा जीतेंद्र सिंह ने दस्तावेज के अवलोकन के दौरान यह पाया था कि लेखापाल मोहम्मद नईम अनवर द्वारा डायग्नोसिस सेंटर में कार्यरत आउटसोर्सिग कर्मचारियों का अवैध रूप से उपस्थिति बना कर सरकारी पैसे के निकासी का प्रयास किया था. इस मामले के दस्तावेज सहित अन्य साक्ष्य पुलिस को उपलब्ध कराये गये थे.
पुलिस को डायग्नोसिस सेंटर सदर अस्पताल की उपस्थिति विवरण एक से तीन पेज, संविदा पर कार्यरत कर्मियों का मानदेय भुगतान विवरणी पृष्ठ संख्या चार से पांच के साथ कंप्यूटर से निकाले गये छायाप्रति भी उपलब्ध कराया गया था. इसके अलावा गड़बड़ी के कई साक्ष्य उपलब्ध कराये गये थे.
इसके बाद शहर थाना में धोखाधड़ी और षडयंत्र करने का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में आरोपी ने अग्रिम जमानत की याचिका मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के अदालत में दायर किया था, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया. न्यायालय द्वारा वारंट जारी करने के बाद इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की गयी है. थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि लेखापाल की मेडिकल जांच करायी गयी, उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. नइम अनवर शहर थाना क्षेत्र के कुंड मुहल्ला का रहने वाला है.