गाजे-बाजे के साथ निकली रामजी की बारात
हुसैनाबाद (पलामू). गजना धाम परिसर में अयोध्या विवहुती भवन के महाराज श्री श्री 1008 बैजनाथ शरण जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित राम विवाह उत्सव में मंगलवार को बारात निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ निकली बारात गजना धाम परिसर से निकल कर पोलडीह, बरौली, जगदीशपुर गांवों में गयी. जहां हर घर में द्वार पूजा की […]
हुसैनाबाद (पलामू). गजना धाम परिसर में अयोध्या विवहुती भवन के महाराज श्री श्री 1008 बैजनाथ शरण जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित राम विवाह उत्सव में मंगलवार को बारात निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ निकली बारात गजना धाम परिसर से निकल कर पोलडीह, बरौली, जगदीशपुर गांवों में गयी. जहां हर घर में द्वार पूजा की रस्म पूरी की गयी. बारात में दशरथ की भूमिका में बसंत सिंह व जनक की भूमिका में भृगुनाथ सिंह थे. नेतृत्व गजना धाम के महंत श्री 108 अवध बिहारी दास, गुप्तेश्वर सिंह, चंदीप सिंह, पोलडीह पंचायत के मुखिया अभय कुमार सिंह, प्रेम सिंह, भृगुनाथ सिंह, अरविंद सिंह, विंध्याचल सिंह, पिंटू सिंह आदि कर रहे थे.