पाटन के 35 मुसहर व भुइयां परिवार को मिला कंबल
35 मुसहर व भुइयां परिवार के लोगों के बीच कंबल का वितरण पाटन थाना प्रभारी लालजी व पाटन पश्चिमी के जिप सदस्य जयशंकर सिंह ने निजी खर्च से किया.
पाटन. प्रखंड की सेमरी पंचायत के जोड़ाखुर्द के 35 मुसहर व भुइयां परिवार के लोगों के बीच कंबल का वितरण पाटन थाना प्रभारी लालजी व पाटन पश्चिमी के जिप सदस्य जयशंकर सिंह ने निजी खर्च से किया. सेमरी पंचायत के जोड़ाखुर्द में करीब 40-50 वर्षों से झोपड़ी बना कर दर्जनों मुसहर परिवार के लोग निवास करते आ रहे हैं. उन लोगों के पास मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड है. वे वोट भी करते हैं. लेकिन उन लोगों को कोई सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इस वर्ष कड़ाके की ठंड पड़ी. उन लोग कंबल के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी के पास गुहार लगायी. लेकिन कंबल नहीं मिला. प्रखंड कार्यालय से महज कुछ दूर रहते हैं. इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया. वहीं थाना प्रभारी ने 15 कंबल व जिप सदस्य श्री सिंह ने 20 कंबल उपलब्ध कराया. इसके बाद मुसहर व कुछ भुइयां के 35 परिवारों को कंबल दिया गया. मुसहर परिवार के लोगों ने कहा कि उन लोगों को पेयजल का अभाव है. उनलोगों के आवास से करीब आधा किलो मीटर दूर एक चापाकल है. लेकिन वहां जब वे लोग पानी के लिए चापाकल पर जाते हैं. भेदभाव करते हैं और पानी लेने से मना करते हैं. इस पर जिप सदस्य श्री सिंह ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की और चापाकल लगाने की अपील की. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि मुसहर टोला में बहुत जल्द चापाकल लगाया जायेगा. सतौवा पंचायत के मुखिया अखिलेश कुमार पासवान ने कहा कि मुसहर जाति के लोगों को कंबल बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए था. प्रभात खबर के द्वारा संज्ञान लिया गया. वह काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि पानी लेने के लिए मुसहर जाति के लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है. यह ठीक नहीं है. यह सबसे शर्मनाक बात है. ऐसा नहीं होना चाहिए. संतोष पासवान ने कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़ कर दूसरा कोई सेवा नहीं है. कंबल वितरण के मौके पर सअनि अमेंद्र कुमार, हेमंत पासवान समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है