अपराधियों ने महिला का चैन लूटा
मेदिनीनगर. सोमवार की रात जेलहाता में दो अज्ञात अपराधियों ने गिरिजा श्रीवास्तव के गले से सोने का चैन छिन लिया. बताया जाता है कि गिरिजा श्रीवास्तव सब्जी लेकर अपने घर जा रही थी. उसी दौरान मोटरसाइकिल से दो अपराधी पहुंचे और गले से चैन छिन कर फरार हो गये. इस संबंध में शहर थाना में […]
मेदिनीनगर. सोमवार की रात जेलहाता में दो अज्ञात अपराधियों ने गिरिजा श्रीवास्तव के गले से सोने का चैन छिन लिया. बताया जाता है कि गिरिजा श्रीवास्तव सब्जी लेकर अपने घर जा रही थी. उसी दौरान मोटरसाइकिल से दो अपराधी पहुंचे और गले से चैन छिन कर फरार हो गये. इस संबंध में शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है.महिला जख्मीमेदिनीनगर. बरवाडीह थाना क्षेत्र के मुरू के मेरीमोती बारा नामक महिला पेड़ से गिर कर घायल हो गयी. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. एक अन्य समाचार के अनुसार पड़वा थाना क्षेत्र के कोकरसा के आशीष पांडेय की पुत्री नेहा कुमारी सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.