profilePicture

ग्रामीण डाकसेवकों की हड़ताल जारी

17 को प्रधान डाक घर कार्यालय पर प्रदर्शनमेदिनीनगर. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ के बैनर तले डाककर्मियों ने छह सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को डाककर्मी प्रधान डाक घर के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठे रहे. इसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय सचिव अजय कुमार सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 7:03 PM

17 को प्रधान डाक घर कार्यालय पर प्रदर्शनमेदिनीनगर. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ के बैनर तले डाककर्मियों ने छह सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को डाककर्मी प्रधान डाक घर के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठे रहे. इसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय सचिव अजय कुमार सिंह ने की. श्री सिंह ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के आ ान पर ग्रामीण डाकसेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है. बंधुआ मजदूर की तरह ग्रामीण डाकसेवकों से व्यवहार किया जा रहा है. कम मानदेय पर डाक सेवक काम करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि अब आरपार की लड़ाई होगी. पलामू प्रमंडल के ग्रामीण डाक सेवक आंदोलन को सफल बनाने के लिए एकजुट हैं. 17 मार्च को प्रधान डाक घर कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें पलामू, गढ़वा व लातेहार जिला के ग्रामीण डाक सेवक काफी संख्या में भाग लेंगे. आंदोलन की गति को तेज करने के लिए ग्रामीण डाकसेवक चट्टानी एकता के साथ सक्रिय हैं. मांग पूरा होने तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर विनोद पांडेय, अनिल सिंह, सोहन प्रसाद, नंदबिहारी सिंह, गजेंद्र दुबे, नीरज, सतीश, अमर सिंह, मनोज सिंह, मोती शुक्ला, अमित उपाध्याय, रामप्रवेश सिंह, अर्जुन तिवारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version