निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप
चैनपुर. चैनपुर प्रखंड के उप प्रमुख संतोष कुमार दुबे उर्फ पपलू दुबे ने सेमरा, बुढीबीर व पूर्वडीहा में उच्च विद्यालय भवन निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उप प्रमुख श्री दुबे ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. उपायुक्त को […]
चैनपुर. चैनपुर प्रखंड के उप प्रमुख संतोष कुमार दुबे उर्फ पपलू दुबे ने सेमरा, बुढीबीर व पूर्वडीहा में उच्च विद्यालय भवन निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उप प्रमुख श्री दुबे ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. उपायुक्त को दिये गये ज्ञापन में कहा है कि चैनपुर के सेमरा, बुढीबीर व पूर्वडीहा में उच्च विद्यालय भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसके निर्माण में काफी घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. इस मामले में उपायुक्त द्वारा पूर्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी से जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी थी. इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. संवेदक द्वारा लगातार घटिया काम किया जा रहा है. उप प्रमुख श्री दुबे ने निर्माण की जांच करते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.