छापामारी अभियान में 11 बोटा बरामद
बेतला. पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के छेचा, चपरी गांव में बेतला रेंजर नथुनी सिंह के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में खेत में पड़े 11 साल के बोटा को जब्त किया गया. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. डीएफओ प्रेमजीत आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली […]
बेतला. पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के छेचा, चपरी गांव में बेतला रेंजर नथुनी सिंह के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में खेत में पड़े 11 साल के बोटा को जब्त किया गया. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. डीएफओ प्रेमजीत आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांवों में लकड़ी का अवैध धंधा चलाया जा रहा है, जिसके बाद टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया.