दुर्घटना में महिला जख्मी
मेदिनीनगर. बुधवार की सुबह जेलहाता रोड में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने शायरा बानो को धक्का मार दिया. घायल शायरा बानो का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. वह पांकी थाना क्षेत्र के रन्नभेरी गांव की रहनेवाली है.पटाखा से झुलसामेदिनीनगर. शादी के दौरान […]
मेदिनीनगर. बुधवार की सुबह जेलहाता रोड में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने शायरा बानो को धक्का मार दिया. घायल शायरा बानो का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. वह पांकी थाना क्षेत्र के रन्नभेरी गांव की रहनेवाली है.पटाखा से झुलसामेदिनीनगर. शादी के दौरान पटाखा छोड़ने के क्रम में लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के डबरा के अरविंद शुक्ला का पुत्र शनी शुक्ला झुलस गया. इलाज सदर अस्पताल मंे चल रहा है.सड़क दुर्घटना में दो जख्मीमेदिनीनगर. विश्रामपुर थाना क्षेत्र के तुकबेरा के सुनेश्वर साव की पत्नी सुनीता देवी सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी. वहीं बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी के रामचंद्र सिंह का पुत्र दिलीप सिंह सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.