सड़क निर्माण का मामला अटका

मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पड़वा की लोहड़ा पंचायत के गडेरियाडीह में सड़क का निर्माण इस वित्तीय वर्ष में शुरू होगा या नहीं, यह एक सुलगता सवाल है. मुखिया द्वारा सड़क निर्माण कार्य के लाभुक चयन के लिए जो आमसभा की गयी, उस पर बीडीओ को यकीन नहीं है और मुखिया को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 1:04 AM
मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पड़वा की लोहड़ा पंचायत के गडेरियाडीह में सड़क का निर्माण इस वित्तीय वर्ष में शुरू होगा या नहीं, यह एक सुलगता सवाल है. मुखिया द्वारा सड़क निर्माण कार्य के लाभुक चयन के लिए जो आमसभा की गयी, उस पर बीडीओ को यकीन नहीं है और मुखिया को बीडीओ द्वारा लिया गया निर्णय गलत लग रहा है.
बीडीओ और मुखिया की रस्साकशी में प्रभावित हो रहा है सड़क निर्माण का कार्य. इसलिए लोगों के मन में यह सवाल बार-बार उठ रहा है कि इस विवाद में कहीं सड़क की योजना ही खटाई में न पड़ जाये. क्योंकि वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है. ऐसे में यदि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया, तो संभव है कि योजना लटक जाये.

Next Article

Exit mobile version