बंध्याकरण के दौरान डॉक्टर ने काट दी नस, महिला की मौत
छतरपुर के सरकारी अस्पताल में हुआ बंध्याकरण छतरपुर (पलामू) : छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में बंध्याकरण का ऑपरेशन करानेवाली मदनपुर गांव की कालो देवी की मौत हो गयी. परिजनों ने सदर अस्पताल से लेकर गया व वाराणसी ले जाकर उसका इलाज कराया. परिजनों के मुताबिक, वाराणसी के कुलवंत नर्सिंग होम में डॉक्टरों ने बताया कि […]
छतरपुर के सरकारी अस्पताल में हुआ बंध्याकरण
छतरपुर (पलामू) : छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में बंध्याकरण का ऑपरेशन करानेवाली मदनपुर गांव की कालो देवी की मौत हो गयी. परिजनों ने सदर अस्पताल से लेकर गया व वाराणसी ले जाकर उसका इलाज कराया. परिजनों के मुताबिक, वाराणसी के कुलवंत नर्सिंग होम में डॉक्टरों ने बताया कि बंध्याकरण के दौरान डॉक्टर की गलती से नस कट गयी. लगातार खून बहने से कालो देवी की स्थिति बिगड़ी.
महिला की मौत के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने गुरुवार को मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ जाम कर दिया. ये लोग अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश अग्रवाल पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग कर रहे थे.
इधर, ऑपरेशन करनेवाले डॉ राजेश सूचना मिलते ही क्षेत्र से बाहर चले गये. उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया, पर नहीं हो सका.
क्या है मामला
गत 21 जनवरी को उमेश यादव की पत्नी कालो देवी ने छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में बंध्याकरण का ऑपरेशन कराया था. स्थिति बिगड़ने लगी, तो अनुमंडलीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश अग्रवाल ने उसे सदर अस्पताल ले जाने को कहा, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. परिजन कालो देवी को गया ले गये. फिर वाराणसी के कुलवंत नर्सिंग होम में उसे भरती कराया. वहां के डॉक्टरों ने जवाब दे दिया, तो परिजन उसे लेकर घर लौट गये. बुधवार की रात कालो देवी ने दम तोड़ दिया. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.