भाजपा ने किसानों को धोखा दिया

मेदिनीनगर : केंद्र सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ झामुमो ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ गुड्ड ने की. धरना प्रदर्शन के पूर्व झामुमो कार्यकर्ताओं ने मोरचा कार्यालय जगत-कुटीर से जुलूस के रूप में छहमुहान होते हुए समाहरणालय परिसर पहुंचा. धरना स्थल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 1:12 AM
मेदिनीनगर : केंद्र सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ झामुमो ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ गुड्ड ने की. धरना प्रदर्शन के पूर्व झामुमो कार्यकर्ताओं ने मोरचा कार्यालय जगत-कुटीर से जुलूस के रूप में छहमुहान होते हुए समाहरणालय परिसर पहुंचा.
धरना स्थल पर सभा का आयोजन किया गया. सभा में पूर्व विधायक दशरथ सिंह ने कहा कि भाजपा ने सबका साथ, सबका विकास का नारा देकर राज्य और केंद्र की सत्ता में आयी. लेकिन सत्ता में आते ही भाजपा कॉरपोरेट घरानों के हित में काम करने लगी. इसका सबसे बड़ा उदाहरण भूमि अधिग्रहण बिल है. इसका हर हाल में विरोध होगा.
जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा उर्फ गूड्ड ने कहा कि स्थानीय नीति लागू किये बिना राज्य में बड़े पैमाने पर बहाली की जा रही है, इससे झारखंडियों का हक मारा जा रहा है. सरकार गैर झारखंडियों के हित में काम कर रही है. मूलवासी उपेक्षित पड़े हुए हैं. केंद्रीय सचिव गणोश सिंह ने कहा कि भाजपा किसानों की जमीन हड़पने का प्रयास कर रही है. उसे कभी सफल नहीं होने दिया जायेगा. झामुमो आंदोलन के बल पर ही आज इस मुकाम पर पहुंची है. इस मौके पर संजीव कुमार तिवारी, वीरेंद्र पासवान, अनवर हुसैन अंसारी, शाहनवाज उर्फ बबलू, राजेश सिन्हा, मुन्ना सिन्हा, बालकिशुन सिंह, फौजदार सिंह, गणोश, शांति पांडेय, रिशू अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version