पांचवें वेतनमान के तहत मिलेगा वेतन
पांकी : पांकी डंडार कला स्थित किसान मजदूर महाविद्यालय की शासी निकाय की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नीलांबर–पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के सचिव सह विधायक विदेश सिंह उपस्थित थे. बैठक में महाविद्यालय के विकास से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. […]
पांकी : पांकी डंडार कला स्थित किसान मजदूर महाविद्यालय की शासी निकाय की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नीलांबर–पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के सचिव सह विधायक विदेश सिंह उपस्थित थे.
बैठक में महाविद्यालय के विकास से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. विधायक श्री सिंह ने कहा कि कॉलेजकर्मियों को पांचवें वेतनमान के तहत वेतन का भुगतान हो, इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. शीघ्र उन्हें पांचवें वेतनमान के तहत वेतन मिलेगा. उन्होंने कहा कि वेतन भुगतान के लिए सभी संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय से दिशा–निर्देश लिया गया है. मौके पर प्राचार्य प्रेमचंद, डॉ बिंदेश्वरी सिंह, ललू मिश्र सहित कई लोग मौजूद थे.