13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार को किसानों की चिंता नहीं

मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल में अकाल के सवाल को लेकर आजसू पार्टी ने शनिवार को आयुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मुख्य वक्ता पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत मौजूद थे. प्रदर्शन के बाद सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय कुमार मेहता ने की. सभा के पूर्व साहित्य समाज के मैदान […]

मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल में अकाल के सवाल को लेकर आजसू पार्टी ने शनिवार को आयुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मुख्य वक्ता पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत मौजूद थे. प्रदर्शन के बाद सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय कुमार मेहता ने की.

सभा के पूर्व साहित्य समाज के मैदान से जुलूस मुख्य मार्ग होते आयुक्त कार्यालय पहुंचा. इसका नेतृत्व विश्रमपुर विस क्षेत्र प्रभारी युगल पाल, डालटनगंज विस क्षेत्र प्रभारी सतीश कुमार, जिला प्रभारी हाजी रफीक अनवर ने संयुक्त रूप से किया.

सदन में उठाया जायेगा मामला (डॉ भगत) केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण कुमार भगत ने कहा कि पलामू प्रमंडल में अकाल की भयावह स्थिति हो गयी है. लेकिन जनप्रतिनिधि, शासन सरकार बेखबर है.

पलामू के दो सिंचाई मंत्री बने, फिर भी किसानों के खेतों की पानी नहीं. किसानों गरीबों के नाम पर पलामू में राजनीति होती रही है. इसे जनता को समझना होगा.

उन्होंने कहा कि इस सवाल को आजसू विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठायेगी. पार्टी के केंद्रीय सचिव सह राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी रफीक अनवर ने कहा कि जनता का हमदर्द आजसू पार्टी है. अकाल के सवाल पर किसानोंमजदूरों आम लोगों को गोलबंद होना होगा.

विश्रमपुर विस क्षेत्र प्रभारी युगल पाल ने कहा कि प्रदर्शन के बाद अगर पलामू में अकाल क्षेत्र घोषित नहीं किया गया, तो आजसू प्रमंडल को बंद करायेगी जेल भरो अभियान चलायेगी. डालटनगंज विस क्षेत्र प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि पलामू की जनता अगर भूख से मरती है, तो इसका खामियाजा जिला प्रशासन को भुगतना होगा.

डॉ अनिल साह ने कहा कि पलामू, गढ़वा की स्थिति काफी बदतर है, लेकिन प्रशासन सरकार बेफिक्र है. आजसू के साथ जनता को गोलबंद होकर लड़ाई तेज करनी होगी. पांकी विस क्षेत्र प्रभारी लाल सूरज ने कहा कि अकाल के सवाल पर आजसू चुप नहीं बैठेगी.

मौके पर शत्रुध्न कुमार शत्रु, केंद्रीय सचिव विकेश शुक्ला, इम्तियाज अहमद नजमी, शोभा पाल, इंदू भगत, गढ़वा जिलाध्यक्ष विरेंद्र साव, विनोद शर्मा, शिवशंकर प्रसाद, हेमलता सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे. सभा के बाद सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा. जिसमें 21 मांगें शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें