रजिस्टर फाड़ा मामला दर्ज

मेदिनीनगर : पांकी थाना क्षेत्र के हुरलौंग में 13 अगस्त को जनक्रांति रथ के नुक्कड़ सभा के दौरान हुए हंगामे के मामले में आरोपी बनाये गये चार लोगों को जेएम प्रथम श्रेणी एके गुड़िया की अदालत ने जमानत दे दी है. इस मामले में झारखंड संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ शशिभूषण मेहता के बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 2:28 AM

मेदिनीनगर : पांकी थाना क्षेत्र के हुरलौंग में 13 अगस्त को जनक्रांति रथ के नुक्कड़ सभा के दौरान हुए हंगामे के मामले में आरोपी बनाये गये चार लोगों को जेएम प्रथम श्रेणी एके गुड़िया की अदालत ने जमानत दे दी है.

इस मामले में झारखंड संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ शशिभूषण मेहता के बयान के आधार पर पांकी थाना में विधायक विदेश सिंह, रइस खां, छोटन खां, अबजरवार खां, शाह आलम खां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

इसमें यह आरोप लगाया गया था कि आरोपियों द्वारा षडयंत्र के तहत मारपीट की थी और पांच वाहन का शीशा तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. शनिवार को अधिवक्ता के माध्यम से रइस खां, छोटन खां, अबजरवार खां, शाह आलम खां ने न्यायालय में जमानत की अरजी दाखिल की थी, जिसे न्यायालय द्वारा 5000-5000 के दो बंधपत्र पर जमानत दे दी गयी.

Next Article

Exit mobile version