माओवादी के नाम पर दो लाख की डकैती
छतरपुर (पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा खजुरी गांव निवासी देवनंदन चौधरी के घर से अपराधियों ने माओवादियों के नाम पर नकद समेत दो लाख की संपत्ति लूट ली. घटना शुक्रवार रात करीब एक बजे की है. देवनंदन चौधरी नौडीहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के हेडमास्टर हैं. उन्होंने घटना की लिखित शिकायत छतरपुर थाना में […]
छतरपुर (पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा खजुरी गांव निवासी देवनंदन चौधरी के घर से अपराधियों ने माओवादियों के नाम पर नकद समेत दो लाख की संपत्ति लूट ली. घटना शुक्रवार रात करीब एक बजे की है. देवनंदन चौधरी नौडीहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के हेडमास्टर हैं.
उन्होंने घटना की लिखित शिकायत छतरपुर थाना में दी है. इसमें कहा कि शुक्रवार रात करीब 20 हथियारबंद अपराधी उनके घर आये. अपराधियों ने खुद को माओवादी बताया. कहा कि दरवाजा नहीं खोलने पर डायनामाइट से उड़ा दिया जायेगा. माओवादी का नाम सुन कर हेडमास्टर ने भय से दरवाजा खोल दिया.
इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर उनके परिवार के सदस्यों को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद लूट–पाट की. हेडमास्टर के मुताबिक, अपराधियों ने एक लाख नकद व करीब लाख रुपये के जेवरात लूट लिये. हेडमास्टर ने बताया कि नकद रुपये स्कूल व उसके बेटे का था, जिससे जेनरेटर सेट खरीदना था.