प्लेटफार्म से 36 बोतल विदेशी शराब जब्त
आरपीएफ को गश्ती के दौरान लावारिस पिट्ठू बैग में मिली शराब
हुसैनाबाद. आरपीएफ पुलिस ने लावारिस बैग से 36 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. यह जानकारी जपला आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर ने दी. उन्होंने बताया कि रविवार की देर रात 03363 शटल पैसेंजर ट्रेन के समय सिगसिगी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर लावारिस हालत में पिट्ठू बैग बरामद किया गया. बैग की तलाशी में उसमें रखा 36 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. शराब को झारखंड से तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि आरपीएफ जपला पोस्ट के प्रधान आरक्षी सुधीर कुल्लू व आरक्षी छोटेलाल यादव सिगसिगी रेलवे स्टेशन पर गश्ती कर रहे थे. उसी दौरान हरे रंग का पिट्ठू बैग मिला. बैग के संबंध में मौजूद यात्रियों से पूछताछ की गयी. लेकिन यात्रियों ने अनभिज्ञता जहिर की. जब बैग खोल कर देखा गया, तो उसमें विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 36 बोतल पायी गयी. जिसका बाजार मूल्य करीब 13260 रुपये है.
छापेमारी में शराब व जावा महुआ बरामद : हुसैनाबाद.
देवरी ओपी क्षेत्र के ग्राम सपही मंजुराहा ढोढ़ा के समीप सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर 35 लीटर शराब व बर्तन जब्त किया. साथ ही करीब 400 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया. कार्रवाई के दौरान मुंशी मेहता (बलीबीघा) के विरुद्ध हुसैनाबाद थाना में मामला दर्ज किया गया. छापेमारी दल का नेतृत्व देवरी ओपी के प्रभारी बबलू कुमार कर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है