गुटबाजी हावी, कार्य प्रभावित
हुसैनाबाद (पलामू) : शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज, जपला में कार्यरत कर्मचारियों की गुटबाजी के कारण कई कार्य बाधित हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार कॉलेज के वृंदा प्रसाद सिंह को कमेटी द्वारा प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है. कॉलेज में गुटबाजी हावी हो गयी है. कॉलेजकर्मियों के एक गुट ने कॉलेज के अध्यक्ष को […]
हुसैनाबाद (पलामू) : शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज, जपला में कार्यरत कर्मचारियों की गुटबाजी के कारण कई कार्य बाधित हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार कॉलेज के वृंदा प्रसाद सिंह को कमेटी द्वारा प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है. कॉलेज में गुटबाजी हावी हो गयी है.
कॉलेजकर्मियों के एक गुट ने कॉलेज के अध्यक्ष को लिखित शिकायत कर प्रभारी प्राचार्य के क्रिया–कलापों पर नाराजगी जतायी है. इस गुट ने कहा है कि शासी निकाय के निर्देशों का उनके द्वारा पालन नहींकिया जा रहा है.
इससे कॉलेज में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ऐसी परिस्थिति में कॉलेज में कार्य करने में कठिनाई हो रही है. दूसरी ओर प्रभारी प्राचार्य वृंदा प्रसाद सिंह ने एसडीओ सह सचिव हरि कुमार केशरी को कॉलेज कर्मियों के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी है. इसमें कहा गया है कि अवैध रूप से कार्यरत कुछ कॉलेज कर्मी कार्य करने में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं.
आरोप है कि इस गुट द्वारा सरकारी अनुदान राशि को अवैध तरीके से भुगतान करने का दबाव दिया जा रहा है.जबकि 11 अगस्त को शासी निकाय के बैठक में निर्णय लिया गया था कि अनुदान की राशि उन्हीं कर्मियों के बीच भुगतान करना है, जो स्वीकृत पद पर नियुक्ति प्रक्रिया के तहत नियुक्त हुए हैं.