छात्रा का अपहरण, डेढ़ लाख की फिरौती मांगी

पांकी (पलामू) : पांकी थाना क्षेत्र के भांग गांव के नौवीं कक्षा के छात्रा दीपक कुमार पासवान का सोमवार को अपहरण कर लिया गया. अपहरणकर्ताओं ने दीपक के पिता सूर्यदेव पासवान से फोन पर डेढ़ लाख रुपये फिरौती की मांग की है. इस संबंध में सूर्यदेव पासवान ने पांकी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 7:33 AM
पांकी (पलामू) : पांकी थाना क्षेत्र के भांग गांव के नौवीं कक्षा के छात्रा दीपक कुमार पासवान का सोमवार को अपहरण कर लिया गया. अपहरणकर्ताओं ने दीपक के पिता सूर्यदेव पासवान से फोन पर डेढ़ लाख रुपये फिरौती की मांग की है. इस संबंध में सूर्यदेव पासवान ने पांकी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार छात्रा दीपक सोमवार को परीक्षा देने के लिए स्कूल गया था.
परीक्षा के बाद स्कूल से ही उसे तरहसी स्थित अपने मामा के घर जाना था. दो दिन बाद बुधवार की शाम अपहर्ताओं ने मोबाइल नंबर 7091324244 से सूर्यदेव पासवान को फोन किया और दीपक के अपहरण कर लेने की बात कहते हुए फिरौती के रूप में डेढ़ लाख रुपये की मांग की.
फोन आने से घबराये दीपक के पिता सूर्यदेव पासवान ने तरहसी बाजार स्थित दीपक के मामा बीरबल पासवान के घर गये, जहां दीपक नहीं पहुंचा था. इसके बाद सूर्यदेव पासवान ने अपने अन्य रिश्तेदारों के घर पता किया. लेकिन दीपक की कोई जानकारी नहीं मिली. श्री पासवान ने बताया कि बुधवार से उनके मोबाइल पर पैसे की मांग की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version