दुर्घटना में व्यवसायी पुत्र की मौत
हरिहरगंज. हरिहरगंज के व्यवसायी श्यामबिहारी स्वर्णकार की 14 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. अंकित अपने मित्र आशिष कुमार व उसकी बहन अंशु कुमारी के साथ बाइक से अंबा जा रहा था. अंशु कुमारी की अंबा के कालेज में प्रायोगिक परीक्षा थी. जाने के क्रम में पीछे से टक ने […]
हरिहरगंज. हरिहरगंज के व्यवसायी श्यामबिहारी स्वर्णकार की 14 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. अंकित अपने मित्र आशिष कुमार व उसकी बहन अंशु कुमारी के साथ बाइक से अंबा जा रहा था. अंशु कुमारी की अंबा के कालेज में प्रायोगिक परीक्षा थी. जाने के क्रम में पीछे से टक ने धक्का मार दिया. इससे घटना स्थल पर ही अंकित की मौत हो गयी, जबकि आशिष कुमार व अंशु कुमारी भी घायल हो गये. अंकित कुमार के मौत पर हरिहरगंज के व्यवसायियों में शोक की लहर है. लोगों ने इस घटना को दुखद बताते हुए शोक व्यक्त किया है. शोक प्रकट करने वालों में मुखिया संघ के अध्यक्ष उमेश साव, प्रमोद कुमार सिंह, सुनिता देवी, हरेंद्र सिंह, नकुल स्वर्णकार, दीपक स्वर्णकार, अजय स्वर्णकार, संतोष प्रसाद आदि शामिल है.