रामनवमी को लेकर कमेटी गठित
पांकी. रामनवमी को लेकर पांकी के डंडार कला के बागीचा में ग्रामीणों की बैठक हुई.अध्यक्षता शंभुशरण साव ने किया. रानमवमी को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए कमेटी का गठन किया गया. जिसमें शंभु शरण साव को अध्यक्ष, नकुल विश्वकर्मा को सचिव रामनाथ साव को कोषाध्यक्ष बनाया गया. वहीं अविनाश कुमार, विनोद […]
पांकी. रामनवमी को लेकर पांकी के डंडार कला के बागीचा में ग्रामीणों की बैठक हुई.अध्यक्षता शंभुशरण साव ने किया. रानमवमी को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए कमेटी का गठन किया गया. जिसमें शंभु शरण साव को अध्यक्ष, नकुल विश्वकर्मा को सचिव रामनाथ साव को कोषाध्यक्ष बनाया गया. वहीं अविनाश कुमार, विनोद विश्वकर्मा, पंकज राजू, अनिरुद्ध पाठक, मनीष सहाय को व्यवस्थापक बनाया गया.