बिजली विभाग के जेइ से स्पष्टीकरण

लेस्लीगंज. मंगल दिवस के अवसर पर प्रशिक्षु आइएएस सह बीडीओ आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गयी. श्री आनंद ने प्रखंड के 141 इंदिरा आवास के लाभुकों के बीच कार्यादेश दिया. वहीं बिजली विभाग के कनीय अभियंता के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण पूछा गया. जेइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 7:03 PM

लेस्लीगंज. मंगल दिवस के अवसर पर प्रशिक्षु आइएएस सह बीडीओ आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गयी. श्री आनंद ने प्रखंड के 141 इंदिरा आवास के लाभुकों के बीच कार्यादेश दिया. वहीं बिजली विभाग के कनीय अभियंता के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण पूछा गया. जेइ के अनुपस्थित रहने से बिजली विभाग के कई मामले लंबित रह गये. श्री आनंद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के नाम व उनकी समय सारणी अंकित करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सक धीरेंद्र कुमार को दिया. पेयजल की समीक्षा के दौरान प्रखंड के सभी खराब पड़े नलों को मरम्मत कराने का निर्देश जेइ को दिया. वहीं स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रखंड के कोटखास, हरतुआ व लेस्लीगंज में शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी. दो अन्य पंचायतों को इस अभियान के तहत जोड़ने का निर्देश दिया. वहीं बीडीओ श्री आनंद ने सभी पंचायत सेवकों को योजना स्थल का फोटो 24 घंटे के अंदर प्रस्तुत करने की बात कही. मौके पर प्रमुख संगीता देवी, जेपीएस अरुण कुमार दुबे, बीसीओ इंदू भूषण लाल, एलइओ शीला कमारी, बीपीओ रंधीर कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version