पांडु. मंगलवार को फुलिया पंचायत के उप मुखिया विनोद पासवान के नेतृत्व में वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. महावीर मंदिर परिसर से जुलूस की शक्ल में ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचे. प्रदर्शन के बाद छह सूत्री मांगों के लेकर धरना दिया. इसके अध्यक्षता विनोद पासवान ने की. धरना में कहा गया कि मुखिया देवेंद्र प्रसाद मनमानी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क निर्माण के लिए जो राशि मिली है, उसका बंदरबाट करने की कोशिश की जा रही है. मुखिया व पंचायत सेवक रामदयाल विश्वकर्मा की मिली भगत से फरजी तरीके से ग्राम सभा की बैठक दिखा कर योजना के लाभुक समिति के अध्यक्ष व सचिव का चयन किया गया. मामले की जांच के बाद भी पुन: ग्राम सभा नहीं हुई. मालूम हो कि फरजी ग्राम सभा को लेकर विनोद पासवान समाजसेवी विनोद चंद्रवंशी व दुर्गेश रवि 12 फरवरी से अनशन पर थे. प्रशासन ने मामले की जांच का आश्वासन दिया था. समाज कल्याण पदाधिकारी व बिश्रामपुर सीओ ने जांच कर उपायुक्त को रिपोर्ट दिया था. बीडीओ ने 17 मार्च को ग्राम सभा की तिथि निर्धारित की थी. मगर मुखिया व समर्थकों ने बीडीओ का घेराव किये जाने के कारण ग्राम सभा की बैठक नहीं हो सकी. इन मामलों को लेकर मंगलवार को धरना दिया गया. छह सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया. धरना में विनोद चंद्रवंशी, दुर्गेश रवि, पंकज पांडेय, श्यामकिशोर पांडेय, आशीष पांडेय, रामचन्द्र यादव, अनारो देवी, जिरवा देवी, वार्ड सदस्य मनोज मेहता आदि ने मुखिया व पंचायत सेवक पर कार्रवाई करने तथा पुन: आम सभा करने की मांग कर रहे थे.
ग्राम सभा कराने को लेकर धरना
पांडु. मंगलवार को फुलिया पंचायत के उप मुखिया विनोद पासवान के नेतृत्व में वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. महावीर मंदिर परिसर से जुलूस की शक्ल में ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचे. प्रदर्शन के बाद छह सूत्री मांगों के लेकर धरना दिया. इसके अध्यक्षता विनोद पासवान ने की. धरना में कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement