शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की नजर
प्रतिनिधि, पांकी (पलामू). रामनवमी को लेकर पांकी थाना परिसर में एएसआइ शिव नारायण साहू के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक को रामनवमी को शांतिपूर्ण व भाई चारगी के बीच मानाने का निर्णय लिया गया. मौके पर मुखिया शंकर प्रसाद, अवधेश प्रसाद, बिन्दू सिंह, पंकज चौरसिया, क्यूम अंसारी, बुचाइ मियां, अबकर अंसारी, निरंजन […]
प्रतिनिधि, पांकी (पलामू). रामनवमी को लेकर पांकी थाना परिसर में एएसआइ शिव नारायण साहू के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक को रामनवमी को शांतिपूर्ण व भाई चारगी के बीच मानाने का निर्णय लिया गया. मौके पर मुखिया शंकर प्रसाद, अवधेश प्रसाद, बिन्दू सिंह, पंकज चौरसिया, क्यूम अंसारी, बुचाइ मियां, अबकर अंसारी, निरंजन यादव, मुकेश सिंह चंदेल, अरविन्द सिंह, एजाज अहमद, नगेन्द्र प्रसाद सिंह कई लोग मौजूद थे.राजस्व शिविर आजप्रतिनिधि, छतरपुर(पलामू). छतरपुर अंचल कार्यालय में राजस्व शिविर गुरुवार को लगेगा. यह जानकारी अंचलाधिकारी विजय हेमराज खलखो ने दी. उन्होंने बताया कि दाखिल खारिज व जमीनी विवाद के मामले का निष्पादन शिविर में किया जायेगा.२