वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 37 लीटर शराब किया बरामद, एक गिरफ्तार
पुलिस के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
मेदिनीनगर. पुलिस के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने रेहला थाना अंतर्गत महावीर मंदिर स्थित रेहला कला के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया. मोटरसाइकिल सवार ने चेकिंग से बचने के लिए भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गये व्यक्ति से जांच के दौरान गॉडफादर क्लासिक स्ट्रांग बीयर 650 एमएल के दो पेटी, गॉडफादर सुप्रीम बीयर 500 एमएल दो पेटी, प्रत्येक में 24-24 केन बियर व एक पैशन प्रो मोटरसाईकिल रजि नं एचपी O12 ई 0533 बरामद किया गया है. पुलिस ने 32 वर्षीय सुनील कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. शराब से संबंधित कागजात मांगे जाने पर वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. छापेमारी में सअनि अमित कुमार पांडेय, आरक्षी ललन प्रसाद यादव, मो रजी शामिल थे. पुलिस ने आम जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी तत्काल अपने निकटतम थाना को दें. जानकारी गोपनीय रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है