रांची : झारखंड में मंगलवार को 37 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 713 हो गयी है. हालांकि, राहत की बात यह है कि इनमें से 320 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. मंगलवार को रामगढ़ से 19, रांची से छह, हजारीबाग से पांच और पूर्वी सिंहभूम से तीन कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. वहीं, सरायकेला, गढ़वा, पलामू और बोकारो से एक-एक संक्रमित मिले हैं. रामगढ़ से मिले 19 संक्रमितों में 13 चितरपुर प्रखंड के और तीन मांडू प्रखंड के हैं.
ये मुंबई से लौटे हैं. दो मरीज रामगढ़ के हैं. इनमें से एक सूरत से और एक गया से लौटा है. रामगढ़ का एक अन्य व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव मिला है, जो फिलहाल रांची के रिम्स में एडमिट है. इसलिए इसे रांची के संक्रमितों में गिना जा रहा है. रामगढ़ के कुल 20 संक्रमितों में 16 पुरुष और चार महिलाएं हैं. उधर, हजारीबाग में मिले पांच संक्रमितों में तीन बड़कागांव प्रखंड के हैं, जो मुंबई से लौटे हैं. वहीं, गढ़वा में मिला संक्रमित नगरउंटारी प्रखंड के पाल्हे गांव का रहनेवाला है. 46 वर्षीय यह व्यक्ति पिछले दिन चेन्नई से गढ़वा लौटा था. पलामू से मिला संक्रमित भी प्रवासी है.
पूर्वी सिंहभूम से मिले तीन संक्रमित भी प्रवासी हैं. रिम्स की दो महिला डॉक्टर भी संक्रमित रांची में मिले छह कोरोना संक्रमितों में रिम्स की दो महिला डॉक्टर भी शामिल हैं. इसके अलावा रामगढ़ का एक और दुमका का एक मरीज भी रिम्स में ही भर्ती हैं. वहीं, पांचवां मरीज मेडिका में भर्ती है. जबकि छठे मरीज के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है.1657 सैंपल की हुई जांचमंगलवार को रात नौ बजे तक 1657 सैंपल की जांच हुई है. 1567 सैंपलों की जांच सरकारी लैब में हुई, जिसमें 34 संक्रमित पाये गये. निजी लैब में 90 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें तीन संक्रमित मिले हैं.
राज्य में अबतक 85,101 सैंपल लिये गये हैं, जिसमें 71,296 सैंपल की जांच हो चुकी है. 13,805 सैंपल बैकलॉग में है. यानी इनकी जांच होना बाकी है. राज्य में अब भी 378 एक्टिव केस राज्य में अब तक 320 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. मंगलवार को 24 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसमें हजारीबाग से सात, कोडरमा से चार, पूर्वी सिंहभूम से सात, रामगढ़ से पांच व प. सिंहभूम से एक मरीज शामिल है. राज्य में इस समय कुल एक्टिव केस 387 एक्टिव केस हैं.
कहां कितने एक्टिव केसरांची®23बोकारो®08हजारीबाग®40धनबाद®51गिरिडीह®09सिमडेगा®14कोडरमा®15गढ़वा®14पलामू®03पू. सिंहभूम®111लातेहार®03लोहरदगा®04रामगढ़®39प. सिंहभूम®13गुमला®22सरायकेला®05पाकुड़®05खूंटी®05साहेबगंज®03