20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 में से 38 छात्राएं 12 वीं साइंस में फेल

जकीय कन्या प्लस टू बालिका विद्यालय केजी स्कूल जैक 12 वीं के अंतिम सत्र के 45 में से 38 छात्राएं साइंस विषय में फेल हो गयी.

फोटो 2 डालपीएच- 4 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर : राजकीय कन्या प्लस टू बालिका विद्यालय केजी स्कूल जैक 12 वीं के अंतिम सत्र के 45 में से 38 छात्राएं साइंस विषय में फेल हो गयी. जिसमें मात्र सात छात्राएं ही पास कर पायी है. शेष छात्राएं जो फेल हुई है. अधिकांश छात्राएं फिजिक्स, कमेस्ट्री और बायोलोजी में फेल की है. इन छात्राओं को दहाई अंक भी थ्यूरी पेपर में नहीं आय . फेल हुई छात्राएं गुरुवार को इस मामले को लेकर पलामू डीसी से मिलने पहुंची. लेकिन डीसी बैठक में व्यस्त रहने के कारण छात्राओं से नहीं मिल पाये. छात्राओं को इंतजार करने को कहा गया. उपायुक्त से नहीं मिलने पर छात्राएं जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा से मिलने पहुंची. छात्राओं के बीच आकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने छात्राओं की बातों को सुना. छात्राओं ने कहा कि 11वीं की परीक्षा में उन्हें 80 प्रतिशत से अधिक अंक मिला है. लेकिन 12 वीं के फाइनल परीक्षा में 45 में 38 छात्राओं को फिजिक्स, कमेस्ट्री और बायोलोजी में चार से आठ नंबर तक अंक दिये गये हैं. छात्राओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से कॉपी को पुर्नमूल्यांकन कराने की मांग की. ताकि छात्राओं को न्याय मिल सके. इस मामले को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए जैक के सचिव से मोबाइल से बात की. डीइओ ने कहा कि जैक सचिव ने कहा कि सभी छात्राओं को एक साथ स्क्रूटनी के लिए ऑन लाइन आवेदन करा दें. छात्राओं ने कहा कि स्क्रूटनी के लिए राशि देनी पड़ेगी. छात्राएं स्क्रूटनी के लिए निर्धारित राशि देने में असमर्थ हैं. इस कारण फेल हुई सभी छात्राओं का कॉपियों का पुर्नमूल्यांकन कराया जाये. डीइओ ने कहा कि डीसी ने भी कहा है कि इस मामले को लेकर जैक के सचिव से बात करेंगे. ताकि छात्राओं को कोई अतिरिक्त राशि देनी नहीं पड़ी. कॉपियों का पुर्नमूल्यांकन हो सके. डीइओ से मिलने वाली छात्राओं में आरती कुमारी, गरिमा रानी, प्रिया कुमारी, क्रांति उरांव, नैना चंद्रा, कोमल गुप्ता समेत काफी संख्या में छात्राएं और अभिभावक शामिल थे.छात्राओं ने जैक सचिव के नाम जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन भी सौंपा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें