शिक्षा के बिना विकास नहीं

चैनपुर(पलामू) : विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि जनविश्वास की रक्षा कर इलाके का समेकित विकास करना उनके राजनीतिक जीवन का लक्ष्य है. विधायक श्री चौरसिया ने शनिवार को चैनपुर के बसरिया, अवसाने व खुरा में 60-60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्त्रोन्नत उवि के भवन का शिलान्यास किया. मौके पर आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 9:09 AM
चैनपुर(पलामू) : विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि जनविश्वास की रक्षा कर इलाके का समेकित विकास करना उनके राजनीतिक जीवन का लक्ष्य है. विधायक श्री चौरसिया ने शनिवार को चैनपुर के बसरिया, अवसाने व खुरा में 60-60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्त्रोन्नत उवि के भवन का शिलान्यास किया. मौके पर आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि तरक्की के लिए शिक्षा जरूरी है.
शिक्षा के बिना सर्वागीण विकास संभव नहीं है. जब तक लोग शिक्षित नहीं होंगे, तब तक अपेक्षित विकास नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के मामले में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. लड़का हो या लड़की दोनों की पढ़ाई पर सामान्य रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए. लड़की पढ़ कर क्या करेगी? इस मानसिकता का परित्याग करना होगा. ग्रामीणों को लड़का हो या लड़की दोनों को स्कूल को भेजें. उन्होंने कहा कि जब लोग पढ़ेंगे, तो अपने अधिकार को भी समङोंगे. क्योंकि शिक्षा के अभाव में लोगों को अपने अधिकार से भी वंचित होना पड़ता है.
विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि जनता का विश्वास वह कभी टूटने नहीं देंगे, विश्वास की रक्षा कर वह इलाके में विकास का माहौल तैयार करेंगे. इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ लग गये हैं. मौके पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष भीष्म प्रसाद चौरसिया, जेइ सुधीर दुबे, पंसस रामकरेश चौरसिया, शिवप्रसाद यादव, शैलेश चंद्रवंशी, युगलकिशोर सिंह, कुलदीप सिंह, अमलेश चौरसिया, सत्येंद्र चौबे, नीरज पांडेय, गुलाब भुइयां, श्रवण, विजय, सुरेश्वर सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ेगा : आलोक : विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि पारा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी होगी. इस मामले को लेकर सरकार गंभीर है, विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इस पर चर्चा हुई है. उम्मीद है कि जल्द ही पारा शिक्षकों को अच्छी खबर सुनने को मिलेगी. पारा शिक्षकों की समस्या को उन्होंने भी शिक्षा मंत्री के समक्ष रखने का काम किया है.

Next Article

Exit mobile version