कलियुग कइले बा चढ़ाई हो..

पड़वा (पलामू) : महावीर जयंती के अवसर पर प्रखंड के कजरी महावीर मंदिर के पास चैता का आयोजन किया गया. भोजपुरी कलाकार ललित दुबे ने गणोश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद श्री दुबे व नागेंद्र सिंह ने एक से बढ़ कर एक गीत गाकर श्रोताओं को रात भर झुमाया. ललित दुबे ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 9:09 AM
पड़वा (पलामू) : महावीर जयंती के अवसर पर प्रखंड के कजरी महावीर मंदिर के पास चैता का आयोजन किया गया. भोजपुरी कलाकार ललित दुबे ने गणोश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद श्री दुबे व नागेंद्र सिंह ने एक से बढ़ कर एक गीत गाकर श्रोताओं को रात भर झुमाया.
ललित दुबे ने कलियुग कइले बा चढ़ाई हो.., बात कहलो न जाला.., सरस्वती माता हो सरस्वती माता.. सहित कई गीत गाये. इस मौके पर भाजपा नेता अरुण सिंह, सीताराम सिंह, कामेश्वर सिंह, बदन सिंह, चंद्रशेखर सिंह, रणधीर सिंह, अजय सिंह, बबलू सिंह, तरुण सिंह, प्रसिद्ध नारायण सिंह, गोल्डी सिंह, ललन व्यास, विमलेश सिंह, पारसनाथ सिंह, बिहारी सिंह सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version