महिला उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन
मेदिनीनगर : मंगलवार को महिला उत्पीड़न के खिलाफ एपवा ने कचहरी परिसर में प्रदर्शन किया. संगठन ने छहमुहान से रैली निकली, जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए कचहरी परिसर में पहुंचा. इसमें शामिल महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसका नेतृत्व एपवा की अध्यक्ष कविता सिंह ने किया. कहा कि संघर्ष और […]
मेदिनीनगर : मंगलवार को महिला उत्पीड़न के खिलाफ एपवा ने कचहरी परिसर में प्रदर्शन किया. संगठन ने छहमुहान से रैली निकली, जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए कचहरी परिसर में पहुंचा.
इसमें शामिल महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसका नेतृत्व एपवा की अध्यक्ष कविता सिंह ने किया. कहा कि संघर्ष और जन जागरूकता के बाद भी पूरे देश में महिला उत्पीड़न की घटना रुकने के बजाये लगातार बढ़ रही है.
ऐसे में शासन में बैठे लोगों को चाहिए कि वह इस मसले को लेकर गंभीर हो. प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया. एपवा ने आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा है, जिसमें महिला उत्पीड़न के जिम्मेवार तमाम संस्थानों व व्यक्तियों को कर्तव्यहीनता के लिए कठोर सजा का प्रावधान किया जाये.
महिला उत्पीड़न की हालिया घटना लातेहार, मुंबई की घटना के आरोपियों को कड़ी सजा दी जाये. मांग पत्र में संत आसाराम बापू की भी गिरफ्तारी की मांग की गयी है. इसके अलवा दुष्कर्म से पीड़ित महिलाओं को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा की गारंटी दी जाये. दोषियों को लिए कठोर सजा का प्रावधान किया जाये.
प्रदर्शन में सुशीला देवी, संगीता देवी, अनिता देवी, फुला कुंवर, रूदा देवी, बिंदु देवी, नंदलाल सिंह, सरफराज आलम, रविंद्र भुइयां, रामलाल प्रसाद, उपेंद्र चंद्रवंशी आदि शामिल थे.