मारपीट में तीन घायल
मेदिनीनगर : पाटन थाना क्षेत्र के ब्रह्मोरिया गांव में हुई मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गये. घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार नर्वदेश्वर तिवारी व सुरेश तिवारी अपने धान का पटवन डीजल पंप से कर रहे थे. बताया […]
मेदिनीनगर : पाटन थाना क्षेत्र के ब्रह्मोरिया गांव में हुई मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गये. घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार नर्वदेश्वर तिवारी व सुरेश तिवारी अपने धान का पटवन डीजल पंप से कर रहे थे.
बताया जाता है कि मोहन तिवारी के घर के बगल से पाइप से पानी ले जाया जा रहा था. मोहन तिवारी ने इसका विरोध करते हुए टांगी से पाइप काट दिया. नर्वदेश्वर तिवारी व सुरेश तिवारी जब वहां पहुंचे, तो उनलोगों के साथ मारपीट की गयी. दोनों के सिर में चोट लगी है. बताया जाता है कि इसी दौरान एक पक्ष के गोरख तिवारी उर्फ पंकज को भी चोट लगी है. मालूम हो कि 29 मई को भी मारपीट हुई थी.