मनरेगा कार्य में फरजीवाड़ा

पांडू (पलामू) : मनरेगा में रोजगार सेवक द्वारा फरजी भाउचर लगा कर एक लाख 27 हजार रुपये निकासी कर लेने का समाचार प्रकाश में आया है. यह खुलासा पंचायत के मुखिया द्वारा किया गया है. मामला पांडू प्रखंड के सिलदिली पंचायत का है़ सिलदिली पंचायत में मनरेगा से 6 लाख 53 हजार की लागत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 7:58 AM
पांडू (पलामू) : मनरेगा में रोजगार सेवक द्वारा फरजी भाउचर लगा कर एक लाख 27 हजार रुपये निकासी कर लेने का समाचार प्रकाश में आया है. यह खुलासा पंचायत के मुखिया द्वारा किया गया है.
मामला पांडू प्रखंड के सिलदिली पंचायत का है़ सिलदिली पंचायत में मनरेगा से 6 लाख 53 हजार की लागत से बांकी नदी से विश्वकर्मा टोला होते हुए खरसोता पहाड़ तक ग्रेड-1 सड़क का निर्माण कार्य की स्वीकृति हुई थी़
यह कार्य वित्तीय वर्ष 2012-13 का है़ सड़क निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया़ निर्माण कार्य में लगे मजदूरों का भुगतान अभी भी लंबित है़ रोजगार सेवक द्वारा तकनीकी कारणों व राशि के अभाव का हवाला देकर कार्य बंद करा दिया गया, लेकिन सड़क योजना संख्या 5/2012-13 की संचिका को बंद नहीं किया गया़ अभी कुछ माह पहले रोजगार सेवक पर मेटल-मोरम का फरजी वाउचर लगा कर 1 लाख 27 हजार रुपये निकाल लेने का आरोप लगा है़
वाउचर को थ्रो आउट करने के लिए उस पर योजना के मेठ व मुखिया का फरजी हस्ताक्षर भी रोजगार सेवक द्वारा करने का आरोप है. उस फरजी वाउचर को पंचायत सेवक, बीपीओ व कनीय अभियंता ने स्वीकृति दी़ उसके बाद निकासी संभव हो पाया़ मुखिया द्रौपदी कुंवर ने जब उक्त योजना की संचिका देखी, तो हतप्रभ रह गयी. मुखिया ने तत्काल इसकी सूचना बीडीओ को दी़ तब जाकर मामले का खुलासा हुआ़

Next Article

Exit mobile version