profilePicture

जनता के लिए राजनीति करता हूं

भाजपा में होता, तो बोलने की स्वंतत्रता नहीं होती, लालकृष्ण आडवाणी मार्गदर्शन देने की बजाय, मूकदर्शक बने हुए हैं, छह विधायकों की सदस्यता समाप्त होगी. मेदिनीनगर : झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड कि किसानों की भूमि पर उद्योगपतियों को उद्योगधंधा लगवाने के लिए प्रयास कर रही है. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 7:58 AM
भाजपा में होता, तो बोलने की स्वंतत्रता नहीं होती, लालकृष्ण आडवाणी मार्गदर्शन देने की बजाय, मूकदर्शक बने हुए हैं, छह विधायकों की सदस्यता समाप्त होगी.
मेदिनीनगर : झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड कि किसानों की भूमि पर उद्योगपतियों को उद्योगधंधा लगवाने के लिए प्रयास कर रही है. यहां के किसानों व नौजवानों को कोई लाभ नहीं होने वाला है, बल्कि उद्योगपति को यहां से मुनाफा कमाने के लिए किसानों की जमीन को अधिग्रहण कराने का साजिश सरकार द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नौजवानों व किसानों को किसी भी हाल में लूटने नही दिया जायेगा.
झाविमो आंदोलन को बाध्य होगा. उन्होंने कहा कि व्यापार नही,बल्कि जनता के लिए राजनीति करते है. श्री मरांडी बुधवार को परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झाविमो के छह विधायकों की सदस्यता समाप्त होगी. इन सभी विस क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में लग जाने को कह दिया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान का खुल कर उल्लंघन कर रही है. 10 अनुसूची में स्पष्ट है कि निर्दलीय विधायक भी किसी दल में शामिल नही हो सकते है.
लेकिन सरकार बचाने के लिए भाजपा कानून का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के पूर्व से ही झाविमो को तोड़ने का प्रयास किया था. केंद्रीय नेताओं के बयान आते थे कि झाविमो का विलय हो रहा है, लेकिन वह सफल नहीं हुए. चुनाव बाद झाविमो विधायकों को पद व धन का लोभ देकर सरकार में शामिल करा दिया गया. उन्होंने कहा कि भागने वाले से ज्यादा गुनाहगार भगा कर ले जाने वाले हैं.
एक सवाल के जवाब में श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा में अगर होता, तो बोलने की स्वतंत्रता खत्म हो जाती. उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवानी मार्गदर्शन देने की बजाय, मूकदर्शक बने हुए हैं.
श्री मरांडी ने कहा कि झाविमो फिर से मजबूती के साथ उभरेगा, जनता उनके साथ है. मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ सबा अहमद, जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, केंद्रीय सचिव मुरारी पांडेय, केंद्रीय अनुसूचित जाति अध्यक्ष प्रभात भुइयां, आशिष सिन्हा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version